Jaunpur News: सिकरारा में चलती हुई बस बनी आग का गोला

jaunpur-news-moving-bus-turned-ball-fire-sikrara

चालक की सूझबूझ से भारी हादसा टला

डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचा दमकल 2 घंटे तक आवागमन रहा बंद

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत गुलजारगंज बाजार के पास से होकर गुजर रही दिल्ली से वाराणसी के लिए जा रही एक एसी बस आजमगढ़ प्रयागराज मार्ग पर गुलजारगंज प्रतापगंज बाजार के सीमा पर अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते धू धूकर जलने लगी। उक्त दृश्य को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपने आप को घरों में ताला लगाकर बाहर भाग लिए। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर हजारों लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन सभी लोग मूकदर्शक बने रहे। डर की वजह से कोई भी जलती हुई बस के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। करीब डेढ़ घंटे तक लगातार बस धू-धूकर करके जलती रही दमकल विभाग को सूचना तुरंत दे दी गई थी, लेकिन डेढ़ घंटे विलंब की वजह से बस जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। सिर्फ उसका लोहे का ढांचा ही बचा हुआ है।
बस चालक कमल कुमार निवासी दिल्ली ने बताया कि साढ़े 10 बजे रात बस लेकर हम दिल्ली से रवाना हुए थे, जिसमें लगभग 35 यात्री सवार थे। मछलीशहर तक आधा यात्री उतर गए थे फिर भी लगभग 14 यात्री बच्चे थे, जब मेरी गाड़ी गुलजारगंज बाजार के पास पहुंची तो मुझे हल्का सा गंध आने लगा तो मैं तीव्र गति से गाड़ी वहां से चलते हुए 200 मीटर आगे जाकर एकांत में प्रतापगज बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी कर दिया और तुरंत सभी यात्रियों को गाड़ी से बाहर उतार दिया। इसके बाद बोनट खोलकर मैं चेक करने का प्रयास किया इतने में मेरी गाड़ी धू-धू करके जलने लगी।

लोगों का कहना है कि अगर दमकल गाड़ी समय से आ गई होती तो ना तो मेरी बस जलती और न ही बगल में रखी हुई गुमटी। गुमटी में करीब 60 हजार रुपए का सामान जल गया। उक्त घटना के दौरान लगभग ढाई घंटे पूरा दोनों तरफ से संपर्क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया था। दो-दो किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारी लग गई थी। एक यात्री ने पूछने पर बताया कि मैं दिल्ली से अपनी बाइक लादा था और वाराणसी के लिए जा रहा था। वह भी इसी में जल गई बाकी बचे यात्रियों का सामान जल गया है। बस चालक कमल की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं क्योंकि चालक की ही सूझबूझ से भारी हादसा होने से टल गया। 

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें