Jaunpur News: किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है सरकार : शेरबहादुर सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। योगी सरकार किसानों की समस्याओं की तरफ आंख मूंद कर बैठी हैं, यह सरकार सिर्फ चुनावी एजेंडा फिट करने में व्यस्त हैं। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह ने सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा। शेर बहादुर सिंह ने कहा कि इस समय किसान धान की रोपाई कर रहा है, किसानों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है लेकिन प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रही है। शेर बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि अभी तक किसी भी सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है, इसलिए किसान मजबूरन बिना डीएपी के ही धान की रोपाई कर रहा है। सरकार दिन में 10 घंटे बिजली दें और अविलम्ब डीएपी खाद उपलब्ध करायें तथा यूरिया खाद प्रिंट रेट पर किसानों को मिले यहां पर प्रिंट से ऊपर सरकारी दुकानों से लेकर प्राइवेट दुकानों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा। इस पर रोक लगनी चाहिए।