Jaunpur News: स्वामियों को सौंपे गए खोये हुए मोबाइल

Jaunpur News lost mobiles handed over to owners

नया सवेरा नेटवर्क

नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जवंसीपुर निवासी शिवकुमार प्रजापति ने अपनी मोबाइल की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी द्वारा सकुशल बरामद कर सौंपा गया। शिवकुमार प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि घर से उसकी मोबाइल वीवो मोबाइल 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत करीब 10990 रुपए थी, जो घर से गुम हो गई थी जिसको सीईआईआर के माध्यम से बरामदगी करते हुए मोबाइल स्वामी शिव कुमार प्रजापति निवासी ग्राम जवंसीपुर थाना नेवढ़िया के भाई दिनेश कुमार प्रजापति निवासी जवंसीपुर थाना नेवढ़िया को सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाकर दिनेश कुमार प्रजापति उपरोक्त द्वारा थाना नेवढ़िया पुलिस का आभार व्यक्त किया। मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, सीसीटीएनएस कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर विजेन्द्र कुमार, का. रामस्वरूप व आरक्षी सुरज सोनकर थाना नेवढ़िया शामिल रहे।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें