Jaunpur News: पौष्टिक आहार के सेवन से टीवी के मरीजों में जल्द होता है स्वास्थ्य सुधार: डा. सरफराज
टीवी मरीज को चेयरमैन प्रतिनिधि ने दिया प्रोटीन कीट
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर पर नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि ने एक टीवी मरीज के स्वास्थ्य सुधार के लिए गोद लेते हुए उसके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रोटीन कीट वितरित किया। देखा गया कि मंगलवार को जफराबाद कस्बा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर में नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजना निश्चय मित्र योजना के तहत नगर पंचायत के सैयद अलीपुर मुहल्ला निवासी टीवी मरीज सैयदा बानो को प्रोटीन कीट, सत्तू, मूंगफली, गुड़, भूना चना वितरित किया। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने कहा कि टीवी के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पौष्टिक आहार को ग्रहण करना ही हैं। ऐसी स्थिति में उनके स्वास्थ्य में सुधार जल्दी होगा। इस अवसर पर सीएचसी नेहरू नगर की स्वास्थ्यकर्मी सीएचओ प्रतिमा सिंह, ओवैस खान, शिशु तिवारी, बृजेश गिरी आदि मौजूद रहे।