Jaunpur News: तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

एसडीएम सहित सभी अधिकारियोंको दिया प्रस्ताव संबंधी ज्ञापन 

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट व  महामंत्री दिनेश पाण्डेय एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्तागणों ने केराकत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व भारी अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि तहसील में चल रही चरम सीमा अनियमितता व भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम लोगों को अपनी वक़ालत बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव से संबंधित एक ज्ञापन एस डीएम, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। दिये गये ज्ञापन में सभी ए आर के लोगों को पत्रावलियों की प्रतिअलग-अगल पटल स्थापित कर जिम्मेदार बनाने, तहसील स्तरीय न्यायालयों में विधिक प्रक्रियाओं का पालन कर निस्तारण करने, नामांतरण वादों का निस्तारण 45 दिन के अंदर करने, बैनामे की पत्रावलियों से गायब होने वाले मूल खतौनी व हलफ नामे  पर अंकुश लगाने, सभी आदेशों का एक सप्ताह के अंदर कम्प्यूटरीकरण करने, प्रतिदिन मुकदमों का मुआइना करने व्यवस्था करने व नकल उपलब्ध कराने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निस्तारण अविलंब करने,तथा बार बेंच में समन्वय स्थापित रखने हेतु समय-समय पर संयुक्त बैठक करने सहित 22 मांगें शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें