UP News: शिक्षक की हत्या का प्रयास में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

UP News 2 accused arrested for attempting to murder a teacher

नया सवेरा नेटवर्क

बस्ती। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मूड़घाट के पास एक शिक्षक को मार-पीट कर हत्या का प्रयास करने के संबंध में दिनांक-28.06.2025 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-231/2025 धारा-109, 352, 351(3) BNS से संबंधित अभियुक्त पुष्पांग उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रैजल थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हाल मुकाम अमहट मंदिर थाना कोतवाली जनपद बस्ती एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र शिवरोहन मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी सिविल लाइन पी0डब्लू0डी0 डाक बंगला थाना कोतवाली जनपद बस्ती को आज मंगलवार को बड़ेवन सर्विस लेन से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|

यह भी पढ़ें | Azamgarh News: युवक ने माँ व बच्चों की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें