Azamgarh News: युवक ने माँ व बच्चों की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात निकल कर आ रही सामने

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ। जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को एक युवक ने पिस्टल से अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में युवक, उसकी मां व 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 वर्षीय बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुटी है। 

जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव निवासी नीरज पांडेय पेट्रोल पंप पर तेल भरकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह वर्तमान समय मे वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करता था। वह सोमवार की रात को घर लौटा था। मंगलवार को दोपहर में आचानक उसने घर मे अपनी माँ चन्द्रकला, अपने 4 वर्षीय बेटे सार्थक व 7 वर्षीय बेटी सुभी को गोली मारने के बाद खुद को भी मार ली। 

यह भी पढ़ें | UP News: चारबाग स्टेशन से पचास हजार का इनामी गिरफ्तार

दोपहर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सहम गए और घर में पहुचे तो नजारा देख सन्न रह गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने नीरज पांडेय, उसकी मां व 4 वर्षीय बेटे सार्थक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 7 वर्षीय बेटी सुभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि नीरज पांडेय ने आज दोपहर शराब के नशे में अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में युवक व उसकी मां व 4 वर्षीय बेटे की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल 7 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। मौके से एक प्राइवेट पिस्टल भी बरामद हुई है। मृतक युवक की पत्नी घटना के समय कहां पर थी, इसको लेकर संशय बना हुआ है, घटना की जांच जारी है।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें