UP News: चारबाग स्टेशन से पचास हजार का इनामी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। चारबाग स्टेशन से यूपीएसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले 15 दिनों से पुलिस को चकमा देकर छिप रहा था। आरोपी पर प्रतापगढ़ में गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गढ़वारीपुर अंतू प्रतापगढ़ निवासी शाहरुख पुत्र मुख्तार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 जून को पट्टी थानाक्षेत्र में इखलाक और अन्य लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट की थी। उसके बाद उसके खिलाफ पट्टी थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद बाद से शाहरुख फरार चल रहा था, जिसके ऊपर 50 हजार की इना घोषित किया गया। जिसकी जानकारी होने वह इधर-उधर छिपकर रहने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए कहीं बाहर भागने की फिराक में था। मंगलवार को सुबह यूपीएसटीएफ को शाहरुख के चारबाग में होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने सुबह के समय चारबाग रेलवे स्टेशन के पास आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें