National: दिल्ली AIIMS ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आठ दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा कि हमें दोपहर 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट और आग लगने की सूचना मिली। हमने आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। दोपहर 3:55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। कोई भी घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें | UP News: मानव सेवा क्लब ने कन्याओं को दिये वैवाहिक उपहार

पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय ने ग्रीन पार्क एक्सटेंशन और आसपास के इलाकों में जलभराव को रोकने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में सीवर लाइन की जरूरत बताई थी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ इलाके में जलभराव के मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। 18 जून के आदेश में न्यायालय ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की दलीलों पर गौर किया, जिसमें कहा गया था कि प्रस्तावित सीवर लाइन 200 मीटर से ज्यादा लंबी नहीं होगी और इसके लिए एम्स परिसर में सिर्फ 130 मीटर जमीन की जरूरत होगी।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें