Jaunpur News: मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गो तस्कर के पैर में लगी गोली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के पंवारा थाने की पुलिस टीम की गो-तस्करों के साथ बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय गो तस्कर के पैर में गोली लग गई। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पवारा रमेश कुमार ने शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे बताया कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिये कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है।
सूचना पर थानाध्यक्ष टीम के साथ कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंचकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो उसने फायर कर दिया। अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष पंवारा द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाश ने फायर बन्द कर दिया। सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ़कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी थी। नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया।
यह भी पढ़ें | National: दिल्ली AIIMS ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
![]() |
विज्ञापन |