UP News: मानव सेवा क्लब ने कन्याओं को दिये वैवाहिक उपहार
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में दो कन्याओं के विवाह में जरूरी वैवाहिक उपहारों भेंट किए गए। जिसमें स्टील की अलमारी, बर्तन, कुर्सी मेज का सेट, रजाई गद्दे रखने का बड़ा टीन का बक्सा, चादर, साड़ियां नकद राशि आदि सामान सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा भेंट किया गया।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा मानव सेवा ईश्वरीय सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए। इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में महासचिव प्रदीप माधवार, निर्भय सक्सेना, राजेश कुमार, अनिल सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, रश्मि सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, शकुन, मंजू, अनूप जायसवाल, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, कविता सक्सेना, राजकुमार, असित रंजन, अनिला, ए. एल. गुप्ता, सुनील शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | UP News: आउटसोर्सिंग कार्मिकों के लिए ऐतिहासिक कदम, यूपी में बनेगा 'आउटसोर्स सेवा निगम'
![]() |
Ad |