Jaunpur News: नगर पंचायत रामपुर के पुरानी बाजार में अतिक्रमण पर नगर प्रशासन का गरजा बुलडोजर
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत में सोमवार की दोपहर व्यापारियों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर गरजने से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सड़क से दोनों तरफ 5 फीट का अतिक्रमण प्रशासन एवं नगर पंचायत ने हटवाया। रामपुर नगर पंचायत में काफी दिनों से व्यापारियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किए जाने के कारण विस्तार नहीं हो पा रहा था जिसके कारण बिजली व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, पटरी बनाने समेत नगर पंचायत को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाजारवासियों को कई बार पंचायत बुलाकर इस समस्या से निजात दिलाने की बात किया लेकिन कोई भी व्यापारी सुन नहीं रहा था। सोमवार को मड़ियाहूं तहसील से राजस्व टीम, अधिशासी अधिकारी एवं स्थानीय थाना प्रशासन बुलडोजर लेकर कठवतिया पड़ाव से पुरानी बाजार की तरफ व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण किए गए सड़क को चौड़ीकरण करना शुरू किया। बुलडोजर के नगर में गरजते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। व्यापारी लोग अपनी सामानों को स्वयं हटाने लगे वहीं कुछ व्यापारी दबंगई करते भी देखे गए लेकिन प्रशासन ने किसी की भी नहीं सुनी और किसी की चबूतरा तो किसी का टीनशेड बुलडोजर के जरिए ध्वस्त करना शुरू किया। इसके बाद व्यापारी खुद ब खुद शांत हो गए और अपना अतिक्रमण कुछ हटाने लगे और जो नहीं हटाया उसको बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया। कार्रवाई में अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, वरिष्ठ लिपिक मनीष मिश्रा, राम आसरे, अभिनव तिवारी, मनीष शुक्ला, अंशु जायसवाल, संजय कुमार, बृजेश, रविंद्र, राजस्व लेखपाल विपिन यादव, रतन बहादुर यादव, राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह के अलावा प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर देवानंद रजक, उपनिरीक्षक बाबूराम बिन्द, हेड कांस्टेबल त्रिलोकी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ईओ नगर पंचायत रामपुर ने बताया कि पानी निकासी, बिजली आदि की समस्या हो रही थी, जिसके कारण एक महीने पहले नोटिस जारी किया गया था। फिर भी लोग खाली नहीं कर रहे थे, जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहा था, इसलिए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटवाया गया।