Mumbai News: विठ्ठलभक्त यात्रियों को मनपा द्वारा मेडिकल किट वितरित

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के मार्गदर्शन में प्रभा देवी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शनिवार 5 जून 2025 को परेल एस टी डिपो में विठ्ठल भक्तों को यात्रा के दौरान तवियत खराब न हो इस उद्देश्य से मेडिकल किट सौंपा गया।महाराष्ट्र के प्रत्येक जिलों से विठ्ठल भक्तों की यात्रा स्वामी विठ्ठल दर्शनार्थ विगत कई दिनों से निकल रही है उसी कड़ी में मुंबई जिले से भी वारकरी संप्रदाय के भक्त विठ्ठल जी की यात्रा में निकले। उक्त सभी भक्तों का तवियत यात्रा के दौरान रास्ते में ख़राब न हो वे सभी स्वस्थ्य रहें इस उद्देश्य से जी दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहिते ने स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से मेडिकल किट वितरण किया।उक्त वितरण में एसटी डिपो आगार प्रमुख मसुरकर, विलास लकडे सर एसटी डिपो प्रमुख,राजेश सुरवाडे समाज विकास अधिकारी, मनोज वाघमारे कॉर्डिनेटर, योगेश गांगुर्डे कॉर्डिनेटर, शारदा परदेशी एएनएम, रेणुका सिरमेवार एएनएम, क्षीरसागर एएनएम तथा सभी परिचायिकाओं सहित आशा वर्करों की उपस्थिति देखी गई।

यह भी पढ़ें | UP News: हर पौधा एक जीवन, हर वृक्ष एक भविष्य: अथर्वन फाउंडेशन

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें