UP News: हर पौधा एक जीवन, हर वृक्ष एक भविष्य: अथर्वन फाउंडेशन
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अथर्वन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित भाव से चलाया जा रहा हरित अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। रविवार को अथर्वन फाउंडेशन एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी, चैथम लाइंस, प्रयागराज की संयुक्त टीम ने मिलकर 125 पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण अभियान का संचालन कर्नल एस. के. सिंह और अथर्वन संस्था सचिव डॉक्टर कंचन मिश्रा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। वृक्षारोपण में नीम,आकाश मोनी, शीशम,अनार,कटहल, आम, इमली, जामुन इत्यादि मिश्रित प्रजातियाँ शामिल थीं।
यह आयोजन फाउंडेशन के इस मानसून में 5100 पौधे लगाने के संकल्प की दिशा में एक और ठोस कदम है। इससे पूर्व भी फाउंडेशन ने विभिन्न स्थानों पर कई पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जो समाज में हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सतत प्रयास है।
यह भी पढ़ें | ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़ ग्लोबल साउथ दोहरे मापदंडों का हो रहा है शिकार
एनसीसी की कोर टीम और उत्साही कैडेट्स के साथ-साथ फाउंडेशन के बहुसंख्यक सदस्य उपस्थित रहे। कर्नल एस. के. सिंह ने इस अवसर पर "स्वच्छ गंगा मिशन" और पर्यावरण जागरूकता अभियान को भी एनसीसी की टीम के साथ मिलकर सक्रिय रूप से करने का संकल्प लिया। संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, वित्त सचिव डॉ. सुभाष वर्मा, ठाकुर स्नेहलता, डॉ.अल्का दास, डॉ. अल्का श्रीवास्तव, कल्पना जायसवाल, आशा सिंह, किरन कोचर, अंकित पाठक, सुरेश तिवारी, हेमंत, हरी विजय, राजीव मिश्रा, प्रीति गोयनका, वंदना अग्रवाल, अर्चना वर्धन, प्रीति गुप्ता, जितेन्द्र मिश्रा,राखी खेरा, रचैता परिहार एवं उनके पुत्र कृषांग। यह पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की अभिव्यक्ति है। अथर्वन फाउंडेशन जनमानस से आग्रह करता है कि वे भी इस हरित यात्रा का हिस्सा बनें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
![]() |
Ads |