Mumbai News: भारत की द स्केट अकॅडमी ने रचा इतिहास, टॉप 15 में मिला स्थान

नया सवेरा नेटवर्क

 मुंबई । भारत ने अंतरराष्ट्रीय रोलर स्पोर्ट्स में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। मुंबई स्थित द स्केट अकॅडमी ने फ्रांस के प्रतिष्ठित और विश्वप्रसिद्ध रोलर्स ले मैन रिले स्पर्धा में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया और डिस्कवरी श्रेणी में शीर्ष 15 स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में विश्व भर से आए 3000 से अधिक खिलाड़ियों के बीच भारत की टीम ने 132 लैप्स (552 किमी) की दूरी 24 घंटे में पूरी की, जिसकी औसत गति 22.89 किमी/घंटा रही।इस प्रतियोगिता में भारत से अंकिता आसरानी, खुशी शाह, रियंश भाटिया, भाव्या शेट, दिवीना कन्ननगड़, ऋत्विक कोठुरी, हृदयन रतनघायरा, ध्रुव नाथानी, और सान्वी कुंदर ने हिस्सा लिया ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल में अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

कोच अजय शिवलानी ने कहा कि “Le Mans जैसे विश्वस्तरीय मंच पर पहली बार भाग लेकर टॉप 15 में आना यह दिखाता है कि भारत के खिलाड़ी भी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।आयोजक क्रिस्टोफ ऑडुआर ने कहा कि भारत की टीम को इस प्रतिष्ठित रेस में देखकर खुशी हुई।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें