Jaunpur News: अथर्वन फाउण्डेशन ने किया वृक्षारोपण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के हरबसपुर स्थित सेंट जांस पब्लिक स्कूल में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।फाउंडेशन ने इस वर्ष मानसून में 5100 पौधारोपण के अपने संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंद्र प्रकाश यादव गुड्डू, ओम प्रकाश यादव पप्पू, कोआर्डिनेटर कैप्टेन विजय प्रताप सिंह, कवि रामजीत मिश्र की उपस्थिति एवं एडवोकेट रानू जायसवाल के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।
पौधारोपण में प्रमुख रूप से सहजन, गुलमोहर, आंवला ,अमलतास, अमरूद,अनार, नींबू इत्यादि पौधे लगाए गए।इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी कुमार ने बताया कि कुल 110 पौधे रोपित हुए।अथर्वन फाउंडेशन का संकल्प है कि “हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते देखने की जिम्मेदारी भी निभाना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में लापरवाह पाए गए शिक्षकों का वेतन व मानदेय किया अवरुद्ध
![]() |
विज्ञापन |