Jaunpur News: अथर्वन फाउण्डेशन ने किया वृक्षारोपण

Jaunpur News Atharvan Foundation planted trees

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के हरबसपुर स्थित सेंट जांस पब्लिक स्कूल में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।फाउंडेशन ने इस वर्ष मानसून में 5100 पौधारोपण के अपने संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंद्र प्रकाश यादव गुड्डू, ओम प्रकाश यादव पप्पू, कोआर्डिनेटर कैप्टेन विजय प्रताप सिंह, कवि रामजीत मिश्र की उपस्थिति एवं एडवोकेट रानू जायसवाल के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।

Jaunpur News Atharvan Foundation planted trees

पौधारोपण में प्रमुख रूप से सहजन, गुलमोहर, आंवला ,अमलतास, अमरूद,अनार, नींबू इत्यादि पौधे लगाए गए।इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी कुमार ने बताया कि कुल 110 पौधे रोपित हुए।अथर्वन फाउंडेशन का संकल्प है कि “हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि हर लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते देखने की जिम्मेदारी भी निभाना है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में लापरवाह पाए गए शिक्षकों का वेतन व मानदेय किया अवरुद्ध



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें