Mumbai News: नाग पंचमी त्यौहार के रंग में डूबा भायंदर का राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। बदलते समय के साथ लोगों में तीज त्योहारों को मनाने का उत्साह कमजोर पड़ता जा रहा है। खासकर शहरों में तो और बुरा हाल है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने सांस्कृतिक विरासत से जुड़े त्योहारों को जीवंत रखने की दिशा में आज नाग पंचमी के अवसर पर भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट तथा श्री राम मानस प्रचार समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में कई पुरुष और महिला टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए लल्लन तिवारी खुद काफी देर तक ग्राउंड पर उपस्थित रहे। उनकी तरफ से विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में युवा भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी पप्पू सिंह, टी एन सिंह, श्रीराम दुबे उमेश यादव, कमलेश दुबे, नीरज तिवारी, वीरेंद्र जायसवाल , प्रदीप मिश्रा, गायक राजू दुबे, मनोज पांडे, प्रदीप सिंह, यशवंत सिंह राणा आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें