Mumbai News: सक्षम फाउंडेशन द्वारा स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को रेनकोट वितरित
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी मीरा भायंदर की जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल, माहेश्वरी भवन रोड, भायंदर पश्चिम के बच्चों को रेनकोट प्रदान किए गए। ये सभी बच्चे स्लम एरिया व बिल्डिंगों में काम करने वाले मजदूर लोगों के बच्चे हैं। जिन बच्चों के माता पिता में कोई एक नही है या निर्धन हैं ऐसे बच्चों को यंहा शिक्षा प्रदान की जाती है। इनको सांयकाल सडक़ किनारे ही पढ़ाया जाता रहा है अभी कुछ दिनों से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के परिसर में पढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुमीत अग्रवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में इनके लिये रेनकोट की जरूरत के बारे में हमें बताया गया। संस्था ने इन निर्धन और वंचित बच्चों की मदद के लिए तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी सचिन अग्रवाल, अनुज सरावगी, तेजस चौधरी, सुबोध बिदवात्का, सौरभ अग्रवाल, शुभम बजाज, अभिषेक लुंडिया, किशोर ओझा इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें | संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर शाब्दिक महासंग्राम- पीएम नरेन्द्र मोदी बनाम नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी-ट्रंप के नाम की भी गूंज
|