Jaunpur News: हिट एंड रन मामले में मिलता है इतना मुआवजा, जानें कैसे मिलेगी ये रकम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आप सभी जनपद वासीयो को अवगत कराना है कि शासन द्वारा संचालित महत्वपुर्ण योजनाओ में सें एक हिट एण्ड रन योजना जिसके द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायल अथवा मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है यह योजना पुर्व से ही संचालित है। हिट एण्ड रन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को हिट एण्ड रन योजना का लाभ प्राप्त हो सके। हिट एण्ड रन योजना” के अन्तर्गत घायल व्यक्ति को रु0 50,000/- और मृतक के उत्तराधिकारी को रु0-200000/(दो लाख रुपया) की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति को लेकर हुई बैठक

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें