Jaunpur News: प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति को लेकर हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में 15वे वित्त आयोग के मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 15वे वित्त आयोग निधि एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत नगर निकायों में प्राप्त धनराशि के उपयोग के संबंध में कार्य योजना की स्वीकृति के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों से टाइड तथा अनटाइड अनुदान के प्रस्तावों के संदर्भ में जानकारी ली। पाइपलाइन विस्तार, पेयजल विस्तार, नाली निर्माण, पिलर निर्माण, मोबाइल टॉयलेट, कैटल कैचर, फागिंग मशीन, इंटरलॉकिंग, आदि प्रस्तावित निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा समस्त को निर्देशित किया कि औचित्यपूर्ण तथा जनहित सम्बन्धी प्रस्तावों को प्राथमिकता दे। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक मैनेजमेंट संबंधी प्रस्ताव भी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति/कार्य प्रारंभ होने से पहले की साइट की स्थिति की जियोटैग फोटो भी अवश्य लगाया जाए।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवर हेड टैंक के निर्माण के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इंस्टॉलेशन के लिए तैयार ओवर हेड टैंक को शीघ्र इंस्टाल कराने के निर्देश दिए। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पॉक्सो एक्ट के वांछित को सुरेरी पुलिस ने दबोचा
![]() |
विज्ञापन |