Jaunpur News: पेयरिंग-मर्जर के खिलाफ मछलीशहर विधायक को दिया ज्ञापन

Jaunpur News: पेयरिंग-मर्जर के खिलाफ मछलीशहर विधायक को दिया ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार मानकर विद्यालयों के किए जा रहे मर्जर के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री जिलाध्यक्ष अमित सिंह व जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से पेयरिंग की कार्रवाई को शिक्षा के अधिकार कानून का हनन बताया। उन्होंने विधायक को अवगत कराया कि इस आदेश से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे गांव के गरीब घरों की बेटियां हो रही हैं जिनका विद्यालय बंद कर उन्हें दूर दूसरे गांव के विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोहर्रम और सावन को लेकर पुलिस अलर्ट 

 इससे बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार को भी छीना जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करना उसका मौलिक अधिकार है। आप एक महिला नेत्री हैं इसलिए आपसे हम सभी को अत्यधिक उम्मीद है कि सदन में इस बात को मजबूती से उठाते हुए इस काले आदेश के खिलाफ इन बच्चों की आवाज बनेंगी।

 विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने कहा कि पेयरिंग मुद्दे पर हमारी पार्टी अत्यंत ही गम्भीर व चिंतित है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर अपना विरोध भी जताया है। हम भी इस मुद्दे पर बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए पूर्ण रूप से बच्चों एवं अभिभावकों के साथ हैं तथा आप लोगों के ज्ञापन को हम गम्भीरता से लेते हुए सदन सहित हर उस मंच पर इसके लिए आवाज उठाऊंगी जहाँ से इस समस्या का समाधान सुगम हो सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष सिकरारा मृत्युंजय सिंह जिला संगठन मंत्री व ब्लाक अध्यक्ष मड़ियाहूं विशाल सिंह ब्लाक मंत्री अखंड सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष माहेश्वरी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिकरारा राजीव लोहिया नवीन सिंह अमित अष्ठाना भैयालाल यादव ओमप्रकाश दुबे सुरेश यादव राकेश यादव राजकुमार यादव लालजी बिंद नरेंद्र यादव संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें