Jaunpur News: मोहर्रम और सावन को लेकर पुलिस अलर्ट

Jaunpur News Police alert regarding Moharram and Sawan

सीसीटीवी, ड्रोन और कंट्रोल रूम के जरिये होगी चौकसी, आठ थानों पर अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मोहर्रम जुलूस और सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से न सिर्फ तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया जा है बल्कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।इस संबंध में  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कुल 23 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन इलाकों में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रमुख शिवालयों और मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेगा पंचायत उत्सव भवन

इसके साथ ही 11 ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़ और गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। निगरानी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधी नजर रखी जाएगी। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि आठ थाना क्षेत्रों में अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तीर्थयात्रियों व आमजन को तुरंत चिकित्सीय सहायता मिल सके। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात की सुचारु व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन की भी योजना तैयार की गई है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा। एसपी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*


नया सबेरा का चैनल JOIN करें