Jaunpur News: सराफा व्यवसाई को आतंकित कर बदमाशों ने आठ लाख के जेवरात लूटे
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के तरहटी मार्ग पर दूकान बन्द कर घर वापस आ रहे सराफा व्यवसाई को आतंकित कर पल्सर सवार बदमाश आठ लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। नगर के मुहल्ला पकड़ी गोदाम न्यू शक्ति रोड निवासी शुभम् सोनी की तरहटी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दूकान है। रोज की तरह वह आज भी अपनी दूकान बन्द करके मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पेयरिंग-मर्जर के खिलाफ मछलीशहर विधायक को दिया ज्ञापन
जैसे ही वह रामपुर सुजनीडीह गांव के सामने पुलिया के निकट पहुंचे दो पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर बाइक रोक लिया और आतंकित कर डिग्गी में रखे तीस ग्राम सोना व पांच किलो चांदी के सामान लूट कर फरार हो गए। सराफा व्यावसायी के अनुसार लगभग आठ लाख के गहने बदमाश लूटने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा भी थाने पर पहुँचकर भुक्तभोगी व्यवसाई से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सराफा व्यवसाई से पूछताछ की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
![]() |
Ads |