Lucknow News: नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। चिनहट इलाके में जीएनएम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। कमरे में छत के पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्‌टे का फंदा बनाकर उसने फांसी लगाई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक  बरिहवा रहराकला सिद्धार्थनगर की रहने वाली पूजा अग्रहरि (22) चिनहट सतरीख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा थी। एक साल पहले पूजा नर्सिंग कॉलेज के बाहर एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। शनिवार को पूजा ने अपने कमरे में छत के पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पूजा काफी देर तक जब दिखाई नहीं दी तो सहपाठी उसके कमरे में गई। काफी बार दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने खिड़की से झांका, तो पूजा फंदे से लटकती दिखी। 

यह भी पढ़ें | UP News: खाटूश्याम जा रहे दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

उसने इसकी पुलिस को सूचना दी और अन्य सहपाठियों की मदद से नीचे उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।लखनऊ में बाबा हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज में पूजा की बहन भी पढ़ाई कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की प्रारंभिक जांच की गई है। उसमें सुसाइड की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें