Jaunpur News: मेन लाइन तार की चपेट में ताजिया, 2 की मौत, 3 झुलसे
ताजिया दफन कर अवशेष ढांचा वापस लाते समय हुआ हादसा
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रविवार की देर रात कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय उसका अवशेष ढांचा 11 हजार वोल्ट के लटके मेन लाइन तार को छू गया, जिसकी चपेट में आकर दो ताजियादार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए जो उपचार के बाद घर आ गए।
मृतकों का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। आरोप है कि लटके तार को लेकर एसडीएम शाहगंज से शिकायत की गई थी। विद्युत विभाग को भी दूरभाष पर सूचना दी गई थी लेकिन उसे दुरुस्त नहीं कराया गया।
बता दें कि गांव में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दोपहर में ताजिया का जुलूस निकाल उसे पटैला गांव स्थित कर्बला में ले जाकर दफन कर दिए। वहां से सभी ताजियादार वापस गांव लौट रहे थे।
बस्ती के लगभग दो सौ मीटर पास पहुंचे थे कि पानी की टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गये मेन लाइन के एक फेस के लटके तार में ताजिया का अवशेष ढांचा छू गया जिसकी चपेट में आकर ताजियादार अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
डॉक्टरों ने झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से झुलसे तीनों ताजियादारों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
खबर लिखे जाने तक शव घर नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
![]() |
विज्ञापन |