महान साहित्यकार, 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

Tribute to the great litterateur, 'Novel Emperor' Munshi Prem Chand on his birth anniversary - Pushpendra Singh

लोक भावना के सशक्त प्रतिनिधि, मानवीय वेदना-संवेदनाओं को सरल व सहज भाषा में निर्भीकता के साथ अभिव्यक्त करने वाले महान साहित्यकार, 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं सादर नमन।

मुंशीप्रेमचंद जी ने भारतीय साहित्य का मान पूरे विश्व में बढ़ाया।अपनी कृतियों में वे आम जनमानस की समस्याओं का मार्मिक चित्रण करते थे।उनकी संजीदा लेखनी से तत्कालीन इतिहास सजीव हो उठता है।

स्वतंत्रता संग्राम को दृढ़ करने व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन को प्रेरणा देने वाले प्रेमचंद जी की संवेदनशील एवं कालजयी रचनाएं आज भी देश-समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।

✍️पुष्पेन्द्र सिंह 

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#MunshiPremchandJi



नया सबेरा का चैनल JOIN करें