माँ भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र सिंह

Humble tribute to the brave son of Mother India, great revolutionary Sardar Udham Singh ji on his martyrdom day - Pushpendra Singh

महान स्वाधीनता सेनानी, अदम्य साहस, पराक्रम व वीरता के प्रतीक, माँ भारती के अमर सपूत, वीर क्रांतिकारी

 सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

सरदार उधम सिंह जी के साहस के लिए असाधारण शब्द भी कम है। जलियांवाला बाग के जिस नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर दिया था,उसका प्रतिशोध उन्होंने लंदन में जाकर लिया।असरदार सरदार उधम सिंह के शौर्य से विदेशी हुकूमत की जड़ें हिल गईं व स्वतंत्रता आंदोलन और प्रखर हुआ।उनकी निर्भीकता हमारी स्मृतियों में सदैव देशभक्ति की ऊर्जा देती रहेगी।

देश की आजादी में अपने अतुल्य योगदान के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।अदम्य वीरता की प्रतिमूर्ति सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें देश का भावपूर्ण नमन।

🪷पुष्पेन्द्र सिंह🪷

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#UdhamSingh



नया सबेरा का चैनल JOIN करें