महाकाव्य श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह
हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता।
कहहि सुनहि बहु बिधि सब संता।।
रामचंद्र के चरित्र सुहाए,कलप कोटि लगि जाही न गाए।
लोकनायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन की महिमा से लोक जीवन को समृद्ध,सुसंस्कृत एवं सुवासित करने वाले महाकाव्य श्रीरामचरितमानस के रचयिता संत शिरोमणि,'महाकवि' गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।
श्रद्धा,समरसता और सनातन संस्कारों की अखंड ध्वनि 'श्रीरामचरितमानस' के रचनाकार,भक्ति और भारतत्व को स्वर देने वाले यशस्वी शिल्पी, 'पूज्यपाद' गोस्वामी तुलसीदास जी की वाणी युगों-युगों तक लोकमानस को श्रीराम-मार्ग पर उन्मुख रखेगी।पूज्य तुलसी दास जी की अद्वितीय रचनाएं प्रत्येक कालखंड में लोक की मार्गदर्शिका रहेंगी।
श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#GoswamiTulsidasJayanti