Jaunpur News: सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कवि कुल शिरोमणि संत तुलसीदास एवं  उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में   सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर जौनपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर डीके पटेल (हिंदी विभाग) विशिष्ट वक्ता डा बृजेश मिश्र (अंग्रेजी विभाग) ने प्रेमचंद तथा संत कवि तुलसीदास की विचारधारा का समाज पर प्रभाव बतलाते हुए यह बताया कि  सुरसरि सम सब कर हित होई। मानस सुरसरि के समान सबका हित करने वाला महाकाव्य है। प्रेमचंद जी ने गोदान तथा सोज़े वतन लिखकर अंग्रेजों में भी भय व्याप्त हो गया और उन्होंने उस ग्रंथ को जब्त करवा दिया। इस तरह विस्तृत व्याख्या करके कार्य क्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया। एम ए हिंदी की छात्रा आंचल यादव बी काम की छात्रा अनन्या सिंह बीए की छात्रा शुभी सिंह एमए गृह विज्ञान की छात्रा काजल उपाध्याय बीए रजनी अनामिका सुप्रिया ने सक्रिय सहभागिता की व्याख्यान दिया।

अंजली पाल (महाविद्यालय की छात्रा) ने पोस्टर में प्रेमचंद और तुलसीदास को सुंदर कलात्मक ढंग से रचा।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक वृंद डा रोहित सिंह, डा शशिकला सिंह, डा रेखा मिश्रा डा प्रसून सिंह, डा अखिलेश मौर्य डा सुधाकर चतुर्वेदी डा अशेष उपाध्याय डा इन्द्र जीत सिंह डा संतोष सिंह डा हरिश्चन्द्र सिंह  डा अंसारीआदि उपस्थित रहे। 

कार्य क्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा रोहित सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा पूनम श्रीवास्तव मिशन शक्ति संयोजक (हिंदी विभाग)  ने किया।

यह भी पढ़ें | माँ भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र सिंह

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें