Jaunpur News: जननी सुरक्षा योजना में खुटहन की प्रगति खराब
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की धीमी प्रगति पर सीडीओ करें समीक्षा : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत भुगतान की प्रगति की जानकारी ली जिसमें खुटहन की प्रगति खराब पाए जाने पर एमओआईसी को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी इकाइयों में प्रसव की स्थिति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, वीएचएनडी सेशन सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने स्वीकृत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा एन कॉर्ड की बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर तथा पुलिस विभाग को समन्वय करते हुए नकली दवाओं की जांच कर विक्रेता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थ की बिक्री के संभावित अथवा संदिग्ध स्थानों, दुकानों इत्यादि पर अभियान चलाते हुए प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी समस्त एमओआईसी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म
![]() |
विज्ञापन |