Jaunpur News: 30 KM दौड़ते युवक पहुंचा चौकिया धाम, टेका मत्था

Jaunpur News: The young man reached Chaukiya Dham running 30 KM, bowed his head

बिपिन सैनी  @ नया सवेरा 

जौनपुर। तीस किलोमीटर दूर केराकत से दौड़ते हुए एक युवक माँ शीतला चौकिया धाम में गुरुवार सुबह 8 बजे पहुंच कर मातारानी जी चरणों में मत्था टेका। तहसील छेत्र केराकत से युवक आर्मी विभाग में जाने की इच्छा को लेकर केराकत से शीतला चौकियां धाम तक लगातार 30 किलोमीटर तक दौड़ते हुए धाम में पहुचकर दर्शन पूजन कर अपनी तैयारी की शुरुवात कर दी। शीतला चौकियां धाम में पहली बार तरह से दौड़ते हुए माता रानी के धाम पहुंचा युवक कौतूहल का विषय बना रहा।

Jaunpur News: The young man reached Chaukiya Dham running 30 KM, bowed his head

सोशल मीडिया पर लोग युवक को उसके भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दे रहे हैं। वही युवक ने अपना नाम नितिन यादव बताया कहा की केराकत से दौड़ते हुए चौकिया धाम दर्शन करने आया हूँ। और मै यह कर पाया इसके पीछे माँ शीतला की अनुकम्पा है। मुझे अभी अपने शरीर को तंदुरुस्त मज़बूत बनाते हुए फिटनेस की तैयारी करनी है। 

Jaunpur News: The young man reached Chaukiya Dham running 30 KM, bowed his head

नितिन के सभी मित्र बाइक से  मार्गदर्शन करते हुए साथ साथ चल रहे थे और युवक लगातार दौड़ लगा रहा था। नितिन के साथ उसके इष्ट मित्र अरविन्द यादव, शनि यादव, बृजेश यादव, विशाल यादव,आजाद, खेसारी बाइक से चौकिया धाम में पहुंचे। मनीष यादव, तीतु यादव, मनीष, गोलू, मुकुल, अभय पाल, सोनू आशीष श्रीमाली,मुकुल यादव इत्यादि लोगो ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत कर हौंसला बुलंद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जननी सुरक्षा योजना में खुटहन की प्रगति खराब

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें