Jaunpur News: कबड्डी भारत का अति प्राचीन खेल है: सांसद
सीबीएसई अण्डर-5 कबड्डी ब्वायज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ समापन
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसई अंडर 5 कबड्डी ब्वायज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंडर 19 ग्रुप में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल चंदौली, अंडर 17 ग्रुप में उडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही तथा अंडर 14 ग्रुप में देहरादून पब्लिक स्कूल वाराणसी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमों को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा ट्राफी तथा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूविवि परिसर में कड़ी निगरानी में हुईं प्रवेश परीक्षाएं
इस दौरान राज्यसभा सांसद ने बताया कि कबड्डी खेल भारत का अति प्राचीन खेल है। वर्तमान में भारत सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। इसी क्रम में विनय शंकर त्रिपाठी, चेयरमैन कपिलमुनि सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ जय प्रकाश तिवारी ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंडलायुक्त गौरीशंकर सिंह एवं संचालन डॉ विवेक मिश्र ने किया। अन्त में विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
|