Jaunpur News: साइबर क्राइम पुलिस टीम को मिली सफलता
ठगी के शिकार का 24 घण्टे के भीतर खाते में वापस करवाये गये साढ़े 3 लाख रूपये
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह व क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर थाना जौनपुर द्वारा पीड़ित धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र नकछेद गुप्ता निवासी भैसा थाना चन्दवक को फ्राड का कुल 358997 वापस कराया गया।
पुलिस के अनुसार आवेदक को बीते 15 जुलाई को फ्राड मोबाइल नम्बर से फोन करके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने हेतु फर्जी एक्सिस बैंक की बेबसाइट पे क्लिक कराकर झाँसे में लेकर 358997 रुपये की धोखाधडी की गयी थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कबड्डी भारत का अति प्राचीन खेल है: सांसद
इसकी शिकायत आवेदक ने साइबर क्राइम पोर्टल व साइबर क्राइम थाने पर आकर किया जिसमें साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक/मर्चेन्ट (एक्सिस बैंक व पे-यू मर्चेन्ट) से समन्वय स्थापित कर धनराशि को 24 घंटे के भीतर धोखाधडी/फ्राड का सारा रूपया आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक ने ठगी में चला गया पैसा पुनः प्राप्त होने पर जौनपुर पुलिस का धन्यवाद दिया।
पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम में निरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस, सुगम यादव, संग्राम यादव, आकांक्षा सिंह साइबर क्राइम थाना शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |