Jaunpur News: गोमती नदी में तैरता मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
मृतक एक दिन पहले घर से था लापता
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत उदयचंदपुर गांव गोमती नदी के किनारे शुक्रवार की दोपहर नाविक अपनी नाव को देखने नदी में जैसे ही पहुंचा कि अचानक पानी में तैरता हुआ शव को देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। लोगों की भारी भीड़ नदी के किनारे लग गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव की पहचान अतुल कुमार 20 वर्ष पुत्र रामसूरत निवासी सिहौली के रूप में हुई। तत्पश्चात पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साइबर क्राइम पुलिस टीम को मिली सफलता
मृतक अतुल कुमार गुरुवार की सुबह घर से गायब था शाम को वापस नहीं लौटने पर परिजन आस पास खोजबीन की मगर कहीं कोई पता नहीं चल सका। तत्पश्चात शुक्रवार की सुबह रामसूरत कोतवाली पहुंच पुत्र के गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर ही रही थी कि गोमती नदी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कर कार्यवाही की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |