Jaunpur News: अभाविप ने प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों का किया सहयोग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय प्रवेश परीक्षा के प्रथम दिन में छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर सहयोग किया गया। विश्वविद्यालय में विभिन्न जिलों से आये हजारों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को मार्गदर्शन, जानकारी और मूलभूत जानकारी प्रदान किया। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कई छात्र-छात्राएं तकनीकी समस्याओं, केंद्रों की जानकारी, दिशा-निर्देश और समय-सारणी को सहजता प्रदान करते हुए जैसे पहलुओं को लेकर सहजता से सहयोग प्रदान किया। ऐसे में परिषद द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क ने उन्हें सही दिशा दिखाई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षकों ने बिना मान्यताप्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने की उठायी मांग
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रताप ने बताया कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। परिषद के प्रदेश सह संयोजक एवं इकाई अध्यक्ष शानू सिंह ने बताया कि छात्रहित ही परिषद की प्राथमिकता है। प्रवेश परीक्षा जैसे अवसरों पर छात्रों को तनावमुक्त वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। परिषद सदैव रचनात्मक और सेवाभावी कार्यों में अग्रणी रही है और आगे भी रहेगी।" जिला संयोजक शिवम कुमार ने बताया कि अभाविप सेवा सर्वोपरि के भाव को आगे बढाती रहेगी। इस अवसर पर सचिन, राम प्रताप, शिवांगी, प्रिंस यादव, यश, शुभम यादव, आयुष, श्वेत, शिवेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।