Jaunpur News: शिक्षकों ने बिना मान्यताप्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने की उठायी मांग
बिना मान्यताप्राप्त संचालित माध्यमिक विद्यालयों को संचालित न होने देने की दी चेतावनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र से मिला और बिना मान्यताप्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने की मांग उठायी। डीएम को ज्ञापन देते हुए तत्काल ऐसे विद्यालय बंद करवाने की मांग करते हुये कहा कि ऐसे विद्यालय किसी भी कीमत पर नहीं चलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
इस मौके पर प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों की तरह बहुत सारे बिना मान्यताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय जिले में बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रहे हैं। कुछ ऐसे विद्यालय हैं जो मान्यता तो प्राथमिक विद्यालय की लिए हैं लेकिन कक्षाएं इण्टरमीडियेट तक चला रहे हैं। शिक्षा विभाग के संज्ञान में होने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। संघ ने पिछ्ले वर्ष भी ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि जनपद में बिना मान्यताप्राप्त संचालित विद्यालयों के संचालन से राजकीय एवं सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या प्रभावित हो रही है लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के विद्यालयों में अयोग्य शिक्षकों द्वारा अभिभावकों एवं बच्चों को दिग्भ्रमित कर मनमाने ढंग से फीस वसूली की जाती है जबकि सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय विद्यालयों में आयोग से चयनित योग्य अध्यापकों की नियुक्ति होती है और वह पूरे मनोयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकासमुखी शिक्षा प्रदान करते हैं। संघ इस तरह के बिना मान्यताप्राप्त संचालित माध्यमिक विद्यालयों को किसी प्रकार से संचालित नहीं होने देगा।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अतुल सिंह ने जनपद के शिक्षाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस तरह के विद्यालय शिक्षाधिकारियों की सह पर संचालित हो रहे हैं। उनके लिए धनउगाही का एक अच्छा माध्यम है। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष हसन सईद, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, मो. आजम खां सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |