Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के निधन पर शोक में डूबा पत्रकार जगत, प्रेस क्लब की टीम ने पहुंचकर प्रकट की संवेदना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव (उम्र 46 वर्ष) का 7 जुलाई सोमवार को असमय निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारिता में समर्पित योगदान देने वाले अनिल श्रीवास्तव के यूं अचानक चले जाने से एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीएचसी बना भ्रष्टाचार का अड्डा
शुक्रवार को जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी अपनी पत्रकार टीम के साथ दिवंगत पत्रकार के आवास महराजगंज पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ मौजूद वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र प्रताप सिंह, बदलापुर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव, अखिलेश यादव, राजकमल मिश्रा, इंद्रजीत मौर्य, जयप्रकाश यादव सहित अन्य पत्रकार साथियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने अनिल श्रीवास्तव को पत्रकारिता का सच्चा सिपाही बताते हुए उनके योगदान को याद किया।
![]() |
विज्ञापन |