Jaunpur News: सीएचसी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

मरीजों का सही ढंग से नहीं होता है इलाज

गंगेश बहादुर सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज जो कि अक्सर आरोपों की सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। वहीं एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में तब आया जब अस्पताल के एक डॉक्टर को स्वास्थ केंद्र सुजानगंज का चिकित्साधिकारी बना दिया गया। बता दें कि पूर्व में इनके ऊपर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज तथा मारपीट तक का भी आरोप लग चुका है। 

आए दिन डाक्टर साहब के चैम्बर में मरीजों का इसलिए हंगामा देखने को मिलता है कि डॉक्टर साहब बाहर की दवा लिखते हैं तथा विशेष स्थान पर खून की जांच आदि के लिए जबरन भेजते हैं और मरीजों से कहते हैं अंदर की जांच सही नहीं आती है। वैसे देखा जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर लगभग सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं पर मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक माह से बीडीओविहीन चल रहा ब्लाक

चैनपुर नगौली निवासी छोटेलाल गौड़ ने बताया कि हमें सांस फूलने की तकलीफ़ रहती है। बुधवार के दिन सीएचसी गया पर हमें ठीक ढंग से कोई भी डॉक्टर ट्रीटमेंट नहीं दिया तथा ऑक्सीजन न होने की बात कह कर दूसरी जगह इलाज कराने की बात कहने लगे। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यदि दुबारा डॉ. सुनील पांडे के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी तथा चिकित्सा अधीक्षक के पद पर बाहर से कोई डॉक्टर भेजेंगे। बाहर की दवा एवं जांच के लिए हमने तीन दिन पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लिखित सूचना भेज दिया है किसी प्रकार की कोई शिकायत ना आने पावे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें