Jaunpur News: एक माह से बीडीओविहीन चल रहा ब्लाक

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय पर तैनात बीडीओ का एक माह पूर्व प्रमोशन हो जाने के बाद से रिक्त चल रहे पद पर किसी बीडीओ की तैनाती न होने से सभी 95 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित चल रहा है। यहां वैकल्पिक रूप से सुइथाकला ब्लाक के बीडीओ को तैनात किया गया है। इनका भी डीसी एनआरएलएम के पद पर प्रमोशन हो चुका है। खुटहन ब्लाक में प्रधान फाइलों को लेकर  चक्कर लगा रहे  हैं। प्रधानों ने बताया बीडीओ किसी भी पत्रावली पर सहमति देने के लिए तैयार नही हो रहे हैं। जिसके चलते गांवों के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता की महाराष्ट्र में संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें