Jaunpur News: गौशालाओं का बुरा हाल, चारे के अभाव में दम तोड़ रहे बेजुबान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित मुजुक्कीपुर गांव में संचालित गोशाला में क्षमता से तीन गुना अधिक बेजुबानों को रख दिया गया है। जिसके चलते यह गोवंशियों के दुर्दशा का केंद्र बन कर रह गया है। यहां उन्हें खाने में सूखा भूसा,रहने के लिए कीचड़ से सना मैदान है।चूनी चोकर और हरा चारा सिर्फ कागजों में दिया जा रहा है। भूखे और बेहाल गोवंशियों की असामयिक मौत हो रही है। उनके शव चुपके से बगल भूमि में दफन कर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Article: सरकार का निशाना, समोसा जलेबी कचोरी नहीं बल्कि खाद्य पदार्थों में छिपे, अतिरिक्त चीनी व तेल केहानिकारक सेवन के विकल्प से जागरूक कराना है
पचास गोवंशीय की क्षमता वाले उक्त पशु आश्रम केन्द्र में 152 गोवंशियों को रखा गया है। इनकी देखभाल के लिए मातादीन गुप्ता,दीपक गौतम और हरिशंकर यादव को मानदेय पर रखा गया है। गोशाले का मैदान कीचड़ से भरा हुआ है। मौके पर देखा गया तो यहां बहुत खामियां मिलीं। बेजुबानों को खाने के लिए सिर्फ सूखा भूसा उनकी नाद में पड़ा दिखा। हरा चारा और चूनी चोकर नदारद है। एक कमरे में दस से पंद्रह क्विंटल भूसा दिखाई दिया। फिलहाल यहां देखभाल के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों ने भूसा रखे कमरे का दरवाजा नहीं खोला। चार गोवंशीय मरणासन्न हालत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आये दिन गोवंशियो की मौत हो रही है। जिन्हें चुपके से बगल भूमि में दफन कर दिया जाता है।
![]() |
विज्ञापन |