Jaunpur News: पेड़ से टकराई युवकों की बाइक, एक की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। मोटरसाइकिल से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे दो छात्रों की ग्राम सभा बजहां में सड़क किनारे नीम के पेड़ में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बताते हैं कि ग्रामसभा भरथरी निवासी 18 वर्षीय दिव्यांश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह (डब्बू) जो इंटर का छात्र था। दूसरा छात्र हर्ष सिंह 17 वर्ष पुत्र रवि प्रकाश सिंह निवासी रामपुर दोनों महराजगंज से कोचिंग पढ़कर मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे। बजहां चौराहे से 200 मीटर पश्चिम तरफ सरोज बस्ती के बगल मोड़ के पास सड़क किनारे नीम के पेड़ में तेज रफ्तार होने के नाते बाइक मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाया और नीम के पेड़ में लड़ गए और सड़क पर जा गिरे। ग्रामीणों ने घर वालों को सूचना दिए। घर वाले आये एंबुलेंस से अस्पताल ले गए। दिव्यांश सिंह की थोड़ी देर बाद मृत्यु हो गई। हर्ष सिंह की हालत गंभीर है।