Jaunpur News: दो साल से अधूरा पड़ा टंकियों का निर्माण कार्य कब होगा पूरा?
ठप पड़ी योजना पर नहीं किसी की नज़र
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। ग्राम पंचायत गैरवाह में जल जीवन मिशन के तहत बन रही दो पानी की टंकियों का निर्माण दो वर्ष से अधूरा पड़ा है, इधर बारिश कम होने से जल स्तर नीचे चला गया है जिसके कारण नलकूप व पम्प से पानी भी नहीं आ रहा है और गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। उधर हर घर जल पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। गौरतलब हो कि गैरवाह गांव में वर्ष 2023 में मिशन के तहत 2 पानी की टंकियों का निर्माण शुरू कराया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि 2 साल बीतने के बाद भी पानी की टंकी का निर्माण अधूरा है। दोनों टंकियों के लिए ट्यूबवेल तो तैयार हो चुका है, लेकिन टंकियों के लिए खोदे गए गड्ढे की हालत ज्यों की त्यों पड़ी है। निर्माण कार्य बंद पड़ा होने के कारण वहां दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। इसके अलावा पानी पहुंचने के लिए गांव में पाइपलाइन डालने के नाम पर जगह-जगह खोदाई का कार्य किया गया। गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं जिसके कारण ग्रामीण सुविधा के बजाय परेशानी का सामना करने पर मजबूर हैं। ग्राम प्रधान विजय सिंह ने डीएम से आग्रह किया है कि अधूरी टंकियों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करें ताकि ग्रामीणों कॊ योजना का लाभ मिल सके।
![]() |
विज्ञापन |