Jaunpur News: पूर्व प्राचार्य की पुत्री डॉ. मनीषा सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

jaunpur-news-former-principals-daughter-dr-manisha-singh-selected-post-assistant-professor

परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. समर बहादुर सिंह की पुत्री डॉ. मनीषा सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। नियुक्ति की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस गौरवपूर्ण क्षण पर परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की। प्रो. समर बहादुर सिंह के आवास पर आसपास के लोग पहुंचकर बिटिया के इस चयन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने लगे। डॉ. मनीषा सिंह की इस सफलता को क्षेत्र के लोगों ने मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद है।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें