Jaunpur News: एमडीएम के भोजन उपरांत दो बच्चे बीमार

jaunpur-news-two-children-sick-eating-mdm

अभिभावकों ने सब्जी में कीड़ा होने का लगाया आरोप

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सवैया में एमडीएम का भोजन करने से स्कूल के दो बच्चे बीमार हो गये। बच्चों के उल्टी और पेट दर्द होने पर नाराज अभिभावकों ने सोयाबीन की सब्जी में कीडा होने की शिकायत की। मछलीशहर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सवैया में शनिवार को एमडीएम का भोजन कर घर आने पर कक्षा 5 का छात्र आर्यन दूबे व कक्षा 2 का छात्र अर्जुन यादव बीमार पड़ गये। दोनों बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिस पर अभिभावकों के पूछने पर बच्चों ने सब्जी में कीड़ा होने की बात बताई, जिससे अभिभावक नाराज हो गये और प्रधानाध्यापक प्रकाश यादव से शिकायत किया तो उन्होंने जबाब दिया कि सिर्फ ब्राह्मण के बच्चे ही बीमार हुए हैं और कोई बीमार नहीं हुआ है इससे बच्चों के अभिभावक नाराज होकर सोमवार को स्कूल खुलने पर बच्चों के साथ स्कूल पहुंचकर शिकायत किया जहां स्कूल के बच्चे आर्यन दूबे, महक, अंकुश कशिश व अर्जुन यादव ने सब्जी में कीड़ा होने की बात कही। अभिभावक नीरज कुमार का आरोप है कि बच्चों को एमडीएम में सड़ा गला भोजन दिया जा रहा है, जिसके कारण स्कूल के बच्चे बीमार हुए है। रत्नेश दूबे का कहना है कि वह शनिवार देर रात घर पहुंचे तो बच्चे की तबियत खराब होने की जानकारी मिली, जिसकी शिकायत सुबह स्कूल से प्रधानाध्यापक से किया है। खण्ड शिक्षाधिकारी मछलीशहर अमरदीप जायसवाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई हैं, आज जौनपुर में हूं। कल विद्यालय पहुंचकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें