Jaunpur News: बीएलओ को अच्छे से दिया जाए प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया। कहा कि जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा निर्वाचन कार्य उतना ही आसानी से संपन्न होगा। सभी अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका अनिवार्य रूप से पढ़ने का निर्देश दिया। कहा कि समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का तहसील स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 30 जुलाई के पूर्व कर लिया जाए। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि सभी बीएलओ को मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश भी उपलब्ध करा दिए जाएं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपने पिता के शव को निहारते रहे बच्चे, बेसुध हुई पत्नी

आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य 14 अगस्त से 29 अगस्त  तक कर लिया जाए। निर्वाचन गणना कार्ड में संशोधन व विलोपित होने वाले मतदाता का नाम दर्ज करते समय वर्तमान निर्वाचन नामावली का निर्वाचन क्रमांक अवश्य अंकित किया जाएगा। दावे आपत्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के स्वीकार किए जाएंगे। बीएलओ मोबाइल एप से फीड की गई सभी सूचनाएं एसडीएम एईआरओ के पोर्टल पर प्रदर्शित होगी जो उनके द्वारा अप्रूव करने पर मतदाता सूची में अपडेट हो जाएगी। बताया कि 05 दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, ज्वाइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें