Jaunpur News: रोटरी क्लब जौनपुर का सत्र 2025-26 के प्रथम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

क्लब ट्रेनर डा. क्षितिज शर्मा ने रोटेरियन सदस्यों का किया मार्गदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा सत्र 2025-26 के पहले कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक हुआ जहां रोटरी इण्टरनेशनल के अध्यक्ष फ्रांसेस्को अरेज़ो द्वारा घोषित नये सत्र की थीम "Unite for Good" पर आधारित प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य सीमाओं, राजनीति, विचारधाराओं से परे सेवा के माध्यम से एकता की भावना को बढ़ावा देना है।

"रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष द्वारा घोषित सत्र 2025-26 की थीम ‘Unite for Good’ पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ। "इस थीम के अंतर्गत भलाई के लिए एकजुट हों "Unite for Good" विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ जहां क्लब ट्रेनर डॉ. क्षितिज शर्मा ने रोटेरियन सदस्यों का मार्गदर्शन किया। क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने डॉ. शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेन‌ लाइन तार की चपेट में ताजिया, 2 की मौत, 3 झुलसे 

कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित फेलोशिप फैमिली सेशन में सभी रोटेरियन अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए और रोटरी के सेवा भाव को साझा किया। क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए समाज के प्रति समर्पित योगदान की सराहना किया। क्लब सचिव डॉ. बृजेश कौनोज़िया ने निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, कार्यक्रम संयोजक संजय जायसवाल, डॉ. अच्युतानंद कौशिक, माह चेयरमैन सीए सुजीत आग्ररी सहित सभी नए पदाधिकारियों एवं पूर्व अध्यक्षों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. क्षितिज शर्मा, प्रदीप सिंह, रविकांत जायसवाल, के.के. मिश्रा, अनिल गुप्ता, सीए सुजीत आग्ररी, श्याम वर्मा, शिवांशु श्रीवास्तव, डॉ. अच्युतानंद, संजय जायसवाल, डॉ. अजय पांडेय, डॉ. सलिल कुमार, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. सुधांशु टंडन, संदीप सेठ, राजीव साहू, राजेश जावा, राहुल, सतपाल सिंह, अंकुर आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने रोटरी क्लब जौनपुर की समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को एक नई ऊर्जा प्रदान किया। यह आयोजन आने वाले वर्ष के कार्यों की दिशा को भी स्पष्ट करता है।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें