Jaunpur News: साहित्य में जौनपुर की अलग पहचानः एनपी सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। साहित्य में जनपद की एक अलग पहचान है। यहां के कवियों ने अपनी कविताओं से समाज को संस्कारित करने का कार्य किया है। उक्त उद्गार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनपी सिंह ने नगर स्थित क्षेम उपवन में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पौधरोपण के कार्यक्रम में व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम की कविता -जभी से जगे रे भाई तभी से सवेरा है, तथा पं. रूपनारायण त्रिपाठी की कविता- अभी तक आदमी बनकर तुम्हे जीना नहीं आया सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सामुदायिक केंद्र का विधायक ने किया भूमि पूजन
इसके पूर्व उन्होंने क्षेम उपवन में स्थापित श्रीपाल सिंह क्षेम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पौधरोपण के उपरांत लोगों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा आभार संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम में लोलारक दूबे, डा मधुकर तिवारी, प्रदीप सिंह जयप्रकाश सिंह साथी, पं रामदयाल द्विवेदी, डा भारतेन्दु मिश्र, अखिलेश तिवारी अकेला, बेहोश जौनपुरी, राजेश मौर्य, देवांश सिंह, राजीव पाठक, भारती, शशिशेखर सिंह आदि मौजूद रहे।