Jaunpur News: सामुदायिक केंद्र का विधायक ने किया भूमि पूजन

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। अपना दल एस विधायक डॉ. आरके पटेल ने रविवार को मडियाहू विकासखंड के ग्राम पंचायत कुतुबपुर में 65 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक केंद्र भवन का भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि इसके बन जाने से ग्रामीण इस भवन में अपने सार्वजनिक आयोजन शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम कर सकेंगे। इसका निर्माण 5,000 स्क्वायर फीट में किया जाएगा। इसमें दो कमरे, एक किचन, दो बाथरूम, एक स्टेज और ढाई सौ लोगों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान अमित सिंह, अशोक पटेल, रवि शंकर दुबे, सुनील पटेल, भगवान दास पटेल, राजेश चौबे, पंकज केसरी सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें