Jaunpur News: कांवरियों के लिए 13 मार्गों पर आवागमन में बदलाव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सावन में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए जनपद के 13 मार्गों पर वाहनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह तक वाहनों को बदले हुए मार्गों से भेजा जाएगा। टीएसआइ सुशील मिश्र ने बताया कि चार अगस्त तक इसका अनुपालन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कांवरियों व उनके वाहन को अलीगंज से शहर में प्रवेश न देते हुए राजमार्ग से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। इसी तरह मड़ियाहूं व रामदयालगंज से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को चांदपुर से त्रिलोचन महादेव के लिए व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा।
जफराबाद से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को हौजखास से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। वहीं मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर व सिकरारा से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों का प्रवेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगाा। सभी पकड़ी तिराहा से त्रिलोचन महादेव के लिए वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साहित्य में जौनपुर की अलग पहचानः एनपी सिंह
रामदयालगंज से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को शिवापार से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। मड़ियाहूं से वाराणसी रोड पर जाने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को मड़ियाहूं तिराहा से जलालपुर होते हुए त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा।
मुंगराबादशाहपुर कस्बा से जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को सरोखनपुर तिराहा से वाराणसी की तरफ व प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। बदलापुर कस्बा से सुजानगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को बदलापुर कस्बा से मोड़ दिया जाएगा।
जौनपुर शहर की तरफ आने वाले वाहनों को पचहटिया तिराहा से केराकत की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो थानागद्दी होते हुए वाराणसी जाएंगे। त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर औद्योगिक क्षेत्र की तरफ मोड़ा जाएगा।
त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर राजमार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सुजानगंज की तरफ आने वाले वाहनों को मछलीशहर की तरफ मोड़ा जाएगा। इसी तरह आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को वाजिदपुर तिराहा से जगदीशपुर क्रासिंग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी को पालीटेक्निक चौराहा से राजमार्ग की तरफ मोड़ा जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |