Jaunpur News: महिला नेतृत्व की मिसाल: जब सांसद और विधायक बनीं संविधान की प्रहरी

Jaunpur News Example of women leadership when MPs and MLAs became the guards of constitution

आरक्षण बचाओ आंदोलन की एकजुट तस्वीर, उपस्थिति ने बढ़ाया जनसंकल्प का हौसला

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आरक्षण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में वह ऐतिहासिक क्षण सामने आया, जिसने न केवल मंच की गरिमा बढ़ाई, बल्कि पूरे क्षेत्र को यह अहसास कराया कि जब बेटियाँ नेतृत्व करती हैं, तो संविधान और समाज दोनों का भविष्य सुरक्षित होता है। मंच पर मछलीशहर लोकसभा की युवा सपा सांसद प्रिया सरोज और मछलीशहर विधानसभा की कर्मठ विधायक डॉ. रागिनी सोनकर एक साथ खड़ी होकर संविधान की रक्षा की शपथ ले रही थीं। यह दृश्य ना केवल राजनीतिक सौहार्द्र का परिचायक था, बल्कि नारी नेतृत्व के नव युग की एक झलक भी थी। इन दोनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने न सिर्फ लोगों का हौसला बढ़ाया, बल्कि आरक्षण बचाओ आंदोलन को एक नई चेतना और शक्ति भी प्रदान की।

यह भी पढ़ें | UP News: पीएम आवास के लिए बारह अरब इकतीस करोड़ स्वीकृत

इस दौरान सांसद और विधायक ने अपने ओजपूर्ण भाषणों में स्पष्ट शब्दों में आरक्षण पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने पीडीए वर्ग – पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक – के हक़ों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। जनता ने भी नारे लगाकर और हाथ उठाकर इस संकल्प में अपनी सहभागिता जताई। एक तस्वीर, एक संदेश: तस्वीर में दोनों नेता अग्रिम पंक्ति में संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए दिखाई दे रही हैं और सामने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह उनका अनुसरण करता दिखता है। यह सिर्फ एक पल नहीं था – यह एक संकल्प था, एक आह्वान था और एक नई राजनीति का बीजारोपण भी। अंत मे बस इतना कि यह तस्वीर उन हजारों बेटियों के लिए भी उम्मीद की किरण है, जो आज भी सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत हैं।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें